Home News Business

मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले 3 नाबालिग पकड़े: पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह को सौंपा, चोरी का सामान बरामद

Banswara
मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले 3 नाबालिग पकड़े: पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह को सौंपा, चोरी का सामान बरामद
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल में बीते दिनों मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों को बाल संप्रेषण गृह को सौंपा गया। नाबालिगों से पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल व एसेसरीज बरामद कर ली है।

एसएचओ प्रवीण सिंह ने बताया- प्रार्थी जयकिशन पुत्र हितेशीलाल कंसारा ने रिपोर्ट दी थी कि 15 जुलाई को वो द्वारकाधीश दर्शन करने गया था। शॉप पर कर्मचारी भुवनेश पुत्र ताराचंद बुनकर निवासी बडी पडाल था और वह हमेशा की तरह शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह वापस दुकान पर आया तो दुकान से जुड़ी एक दीवार के नीचे गड्ढा मिला। इस दौरान दुकान में से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 12 की पेड मोबाइल, 2 स्मार्ट वॉच, मोबाइल चार्जर व अन्य मोबाइल एसेसरीज गायब मिले, जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए थी।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। इसके बाद तीन नाबालिगों के रात को दुकान के पास दिखने की सूचना मिली। सीसीटीवी के आधार पर तीनों नाबालिगों को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल की। सामान बरामद कर तीनों को प्रिंसीपल किशोर न्याय बोर्ड बांसवाडा में पेश किया गया। जहां से उन्हें बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। पुलिस टीम में एएसआई मेघराज, हेड कॉन्स्टेबल वीरभद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह, कल्याण सिंह और मोहित मौजूद रहे।

कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×