Home News Business

माह के पहले दिन सुबह से धूप, रात 8 बजे मूसलाधार

Banswara
माह के पहले दिन सुबह से धूप, रात 8 बजे मूसलाधार
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| सितंबर के पहले सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए मानसून तंत्र से सितंबर के पहले दो सप्ताह में अच्छी बारिश, तीसरे में मध्यम बारिश और चौथे सप्ताह में कम बारिश की संभावना है। तापमान 31 से 36 डिग्री तक का रहेगा। इस दौरान भारी बारिश के साथ मेघगर्जना और बिजलियां कड़कने o गिरने की संभावना है। 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। अगस्त तक औसत बारिश 752.2 एमएम होनी थी, लेकिन 739.3 एमएम ही हो पाई। सितंबर में जिले का बारिश का कोटा 350 एमएम है।

माही बांध 1 सितंबर की शाम 5 बजे तक 77 टीएमसी की तुलना में 66.846 टीएमसी अर्थात 86.81 प्रतिशत पानी से भर चुका है। वहीं बांध में पानी की आवक 283.17 क्यूमेक की दर से जारी है। माही बांध का जलस्तर 281.50 मीटर की तुलना में 279.50 मीटर दर्ज किया गया। माही बांध के एक्सईएन प्रकाशचंद्र रैगर ने बताया कि जैसे ही माही बांध में पानी की आवक अधिक रही तो बांध के गेट खोल कर पानी माही नदी बेसिन में गुजरात के कडाणा बांध की ओर छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग माही बांध के डाउन स्ट्रीम वाले हिस्से में नहीं जाएं और माही नदी के तेज जल बहाव के मद्देनजर नदी के तट से दूर रह कर सावधानी बरतें। रविवार को जिलेभर में दिन भर आसमान साफ रहा और तेज धूप निकलने से गर्मी और उमस का असर बना रहा। दिन में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया है। वहीं रात 8 बजे अचानक से मौसम बदला और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। मध्यप्रदेश के बाजना में माही नदी का जलस्तर 300 मीटर की तुलना में 288.30 मीटर रहा। इधर कागदी पिकअप वियर बांध के तीन गेट खोलकर 33.30 क्यूमेक की दर से पानी कागदी नदी बेसिन में छोड़ा गया। जलसंसाधन विभाग के हारो बांध का गेज 6.401 मीटर की तुलना में 5.486 मीटर रहा। वहीं सुरवानिया बांध का गेज 4.724 मीटर की तुलना में 3.66 मीटर दर्ज किया। रविवार को सुरवानिया बांध के सभी गेट बंद रहे। डॉ. हिमांशु शर्मा, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक, जयपुर {दूसरा - तेज हवा के साथ बारिश होगी। {तीसरा - मध्यम व हल्की बारिश। {चौथा - कम बारिश। {पहला - तापमान 31 से 34 डिग्री रहेगा व तेज बारिश होगी।

शेयर करे

More news

Search
×