Home News Business

मूसलाधार बारिश से कहीं आवागमन बाधित तो कहीं सड़कों पर पानी की चादर चली, कई घरों में घुसा पानी

Banswara
मूसलाधार बारिश से कहीं आवागमन बाधित तो कहीं सड़कों पर पानी की चादर चली, कई घरों में घुसा पानी
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल. बारिश से कस्बे की दुकानों व प्रतिष्ठानों में में भरा पानी, वाहनधारक परेशान। चिड़ियावासा. कागदी नदी पर रपट आने से दूसरे ​किनारे पर फसे श्रमिक। भास्कर न्यूज | घाटोल घाटोल कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर बारिश के पानी की सुचारू निकासी नहीं होने से नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। शुक्रवार को दो घंटे में तीन इंच बारिश से सड़कों पर तीन-तीन फीट पानी भर गया।

वही एलबीएस स्कूल का पूरा परिसर पानी से लबालब हो गया। वही स्कूल के आस पास डाउन लेवल की दुकानों पर पानी भर गया। सड़क पर करीब दो दो फिट तक बारिश का पानी बहने से वाहनधारियो व राहगीरों को आवजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया की मूसलाधार बारिश से इस मार्ग पर इसी तरह पानी भर जाने से समस्या उत्पन्न होती है। बारिश के पानी के उचित निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम न होने के कारण हाइवे पर कई जगह पानी भर गया है। सर्राफा व्यापारी दीपांशु सोनी ने बताया की दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से एलबीएस स्कूल के पास नेशनल हाइवे पानी भर जाने से लबालब हो गया। उनकी दुकानों का लेवल डाउन होने से सड़क का पानी दुकान की ओर रुख करने लगा। दुकान का शटर बंद करने के बाद भी पानी दुकान में आने लगा।

अगर शटर बंद नही किया होता तो पूरी दुकान जलमग्न हो जाती है। तलवाड़ा| ग्राम पंचायत मसोटिया में सड़क का पानी घरों में घुसने लगा है जिसके चलते कहीं कच्चे कवेलू वाले मकानों को काफी नुकसान हो रहा है। सीता डोडियार ने बताया कि रोड का पानी घर में घुसने से मसोटिया के नया फला में सीता/कचरा और कला/खोमा का कवेलु पोश घर गिर गया है। तलवाड़ा. सड़कों पर पसरा कीचड़।

चिड़ियावासा| जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान आ रहे है। गुरुवार शाम को शहर के समीप चिड़ियावासा कागदी नदी पुल पर पानी आ जाने से आवागमन बंद हो गया है। आसपास के दर्जनों गांवों के डेली कामगार मजदूर और मोरडी मिल आने-जाने वाले श्रमिक चिड़ियावासा मार्ग पर फंसे हुए है। जो पुल पर पानी उतरने की राह देख रहे हैं। यह मार्ग चिड़ियावासा से तलवाड़ा-डूंगरपुर मुख्य मार्ग को जोड़ता है। ऐसे मे बिच मे दर्जनों गांव पड़ते है। जिनका आना-जाना इसी मार्ग से होता है। जिनका पानी के कारण संपर्क टूट गया है।

शेयर करे

More news

Search
×