बांसवाड़ा में तेज हवा और बारिश में गिरे पोल:9 दिन से अंधेरे में गुजारा कर रहे; कल विभाग के घेराव की चेतावनी
बांसवाड़ा में घाटोल पंचायत समिति के लखेरिया गांव के वार्ड संख्या 9 के लोग पिछले 9 दिन से बिजली की समस्या से परेशान हैं, लेकिन इन लोगों की सुनने वाला विभाग से लेकर प्रशासन तक कोई नहीं है।
लोग समस्या लेकर बिजली विभाग जाते तो हैं लेकिन वहां कार्यरत लापरवाह कार्मिक टालम टोल का जबाव देकर पल्ले झाड़ रहे हैं । इधर बिजली के आभाव में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां पिछले दिनों बारिश के साथ चली तेज हवा के कारण पोल धराशायी होकर गिर गए थे। उस पर लगा ट्रांसफार्मर भी गिर गया है। लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी उसके बाद लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर की सप्लाई कट कर दी और अगले दिन नया पोल लगाने का जूठा दिलासा देकर चले गए।
उस दिन से लेकर आज तक 9 दिन में कोई कार्मिक आया नहीं और लोग 24 घंटे बिजली के बिना गुजारा कर रहे हैं।
ग्रामीण कचरुलाल वडेरी ने बताया की विद्युत समस्या को लेकर स्वयं तीन बार विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे संबंधित अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराने के बाद भी आज कल का टालम टोल का जबाव देकर पल्ला झाड़ दिया।
लोगों का कहना है कि आस पास खेत व झाड़ियां होने के कारण रात्रि में बिजली के भाव में जंगली जानवरों का भय बना रहता है। अंधेरे के कारण खाना बनाने व खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अब लगातार हो रही अनदेखी पर लोगों ने बताया की अगर 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सोमवार को विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मामले में विभाग से अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन नहीं हो सका।
कंटेंट- राहुल शर्मा, घाटोल।