बांसवाड़ा शहर में 3.5 इंच बारिश, दूसरे दिन भी खुले रहे माही बांध के 8 गेट
बांसवाड़ा| मध्यप्रदेश के धार जिला क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से माही बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है। बुधवार सुबह माही बांध में 45412 क्यूसेक पानी की आवक मापी गई। बांध का जलस्तर कुल 281.50 मीटर की तुलना में 280.45 मीटर बनाए रखने के लिए इसके 16 में से 8 गेट 1-1 मीटर खोलकर 30088 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोपहर को पानी की आवक में कमी होने से रात 8 बजे इसके 8 गेटों को आधा-आधा मीटर तक खुला रखा।
बुधवार रात 8 बजे तक बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में 87 एमएम (3.5 इंच) और केसरपुरा में 73 एमएम (2.8 इंच) हुई। घाटोल में 58 एमएम (2.4 इंच), जगपुरा में 28 और भूंगड़ा में 21, दानपुर में 13, गढ़ी में 6, लोहारिया में 4, अरथूना में 3, शेरगढ़ में 8, सल्लोपाट में 6, कुशलगढ़ में 7 और सज्जनगढ़ में 3 एमएम पानी बरसा है।