Home News Business

मध्यप्रदेश से ला रहे जाली नोट, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 फीसदी कमीशन, सरगना फरार

Banswara
मध्यप्रदेश से ला रहे जाली नोट, अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 फीसदी कमीशन, सरगना फरार
@HelloBanswara - Banswara -

मध्यप्रदेश से ला रहे जाली नोट लाकर बांसवाडा में खफा रहे दलाल, 50 फीसदी कमीशन 

मध्यप्रदेश से जाली नोट लाकर बाँसवाड़ा में खपाने का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। इसका खुलासा पिछले दिन पकडे गए 35 हज़ार  500 रूपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार आरोपियों ने किया यह नोट मार्किट में लाने के लिए दलालों का दलालों का 50 फीसदी कमीशन भी तय है। कोतवाली पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जी है। जाली नोटों की सप्लाई मामले में पुलिस लगातार दबिशें भी दे रही है और हर आरोपी अपने एक अन्य साथी का नाम बता रहा है। सरगना की पकड़ से अभी दूर है। कोतवाली पुलिस जज जनवरी को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी ऋषभ कलाल को 35 हजार 500 रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था पुछताछ के बाद पुलिस ने आसपुर के राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसने भी पूछताछ में नोटों की सप्लाई करने वाली गाड़ी निवासी नजमा को गिरफ्तार। उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया।

इस तरह से नकली नोटोंको बनाते हैं असली
जाली नोट हूबहू असली नोटों की तरह होते हैं, लेकिन बैंक में पकड़े जाने का बड़ा खतरा रहता है। ऐसे में सप्लायर एक-एक कर एजेंट हायर करते हैं और उनको अपना एजेंट तैयार कर उससे आगे कहां सप्लाई करनी है, इसकी जानकारी देते हैं। आखिर में आरोपी सप्लायर बाजार में नोटों की सप्लाई कर देते हैं। ई-मित्र के जरिए खाते में जमा करवाकर या सामान खरीदकर भी जाली नोटों को खपाया जा रहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×