बांसवाड़ा में जनता के लिए अगस्त में खुलेगा हैंगिंग ब्रिज:CM भजनलाल-डिप्टी सीएम दीया कुमारी को उद्घाटन का न्योता दिया

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी को जोड़ने वाला गुरु गोविंद उच्च स्तरीय पुल (हैंगिंग ब्रिज) का काम अंतिम चरण में है। करीब 133.91 करोड़ की लागत से बना यह पुल अगस्त महीने जनता के लिए खुल सकता है। उद्घाटन को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम को उद्घाटन के लिए न्योता दिया गया है।
ठेकेदार फर्म की ओर से ब्रिज कार्यकारी एजेंसी को सौंपने की प्रक्रिया बाकी है। ब्रिज की टेस्टिंग पूरी हो गई है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। प्रोजेक्ट के मुताबिक 2020 में इसका निर्माण पूर्ण होने की समय-सीमा तय थी लेकिन कोविड काल, बजट और तकनीकी कारणों से इसका निर्माण कार्य बार-बार अटकता गया।
अब लोडिंग टेस्ट भी पूरा हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार रिपोर्ट आते ही ब्रिज विभाग को सौंप दिया जाएगा।
नाव से नदी पार करते हैं लोग
आनंदपुरी से वंडा डोकर की दूरी पांच किमी है, जबकि चीखली यहां से सिर्फ नौ किमी दूर है। लेकिन नदी के चलते यहां के ग्रामीणों को अब तक नाव से नदी पार कर चीखली पहुंचना पड़ता था, या फिर परतापुर, सागवाड़ा होकर करीब 108 किमी लंबा सफर तय करना पड़ता था। पुल के शुरू होते ही यह दूरी घटकर सीधे 9 किलोमीटर रह जाएगी।
भाजपा नेताओं ने किया अवलोकन
भाजपा नेता सुशील कटारा ने पदाधिकारियों के साथ ब्रिज का अवलोकन किया। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दिनेश पंड्या और इंजीनियर संदीप चहल से चर्चा की। कटारा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन 15 अगस्त से पहले होने की संभावना है।