वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अनिल आज आएंगे, शहर में निकालेंगे विजयी जुलूस

बांसवाड़ा| अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 26 जून से 7 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में कराटे में स्वर्ण पदक विजेता खांदू कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा बुधवार को आएंगे। उनके स्वागत के लिए मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने तैयारियों पर चर्चा की। परिजन शिवशंकर शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित हेमांग जोशी, देवेंद्र मिश्रा, सौरभ जोशी ने बताया कि अनिल दोपहर साढ़े तीन बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे। उनका विजयी जुलूस खाटू श्याम मंदिर से रवाना होकर नया बस स्टैंड सिंटेक्स मिल होते हुए खांदू कॉलोनी और वहां से कैनाल रोड होते हुए खेल संकुल पहुंचेगा।