Home News Business

पोलियों बूस्टर वैक्सीन के 15000 डोज मिले

Banswara
पोलियों बूस्टर वैक्सीन के 15000 डोज मिले
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पिछले दो माह से पोलियो से संबंधित एफआईपीवी (फ्रैक्शनल इन एक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन) की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को अब राहत मिली है। सोमवार को बांसवाड़ा के वैक्सीन डिपो में एफआईपीवी की 15,000 डोज की खेप पहुंची। इस संबंध में मुख्य जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार भापोर ने बताया कि जिले को 15 हजार एफआईपीबी डोज़ प्राप्त हो चुकी हैं। वैक्सीन की आपूर्ति होते ही इसे सभी ब्लॉक्स में वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। डॉ. भापोर ने बताया कि बीते दो महीनों से जिले में एफआईपीबी वैक्सीन की आपूर्ति बाधित थी।

शेयर करे

More news

Search
×