देश में सीए की कमी, इसलिए 11वीं-12वीं के बच्चों की काउंसलिंग करेंगे, बांसवाड़ा में 170 का रजिस्ट्रेशन, ब्रांच के लिए 30 और चाहिए

बांसवाड़ा आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए रोहित रुवातिया ने विशेष चर्चा में बताया कि काउंसल की ओर से राजस्थान में रीडिंग रूम कांसेप्ट शुरू किया है। बालोतरा में राजस्थान का पहला आईसीएआई का रीडिंग रूम स्थापित किया है। बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में भी रीडिंग रूम जल्द शुरू करेंगे। रीडिंग रूम में युवाओं की कॅरिअर काउंसिलिंग देंगे। कोचिंग देंगे, उनको सीए बनने के लिए प्रमोट किया जाएगा। तैयारी भी कराई जाएगी। अभी पूरा देश सीए की कमी से जूझ रहा है। बालोतरा में किराए के भवन में रीडिंग रूम शुरू किया है। अन्य जिलों में भी इसे शुरू करेंगे, खर्चा आईसीएआई देगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि बांसवाड़ा में जल्द ही आईसीएआई की ब्रांच शुरू होने वाली है। अभी बांसवाड़ा चैप्टर में सदस्यों की संख्या 170 तक है। बांसवाड़ा चैप्टर को 30 सदस्य और बनाने हैं।
सदस्यों की संख्या 200 पहुंच जाएंगी तो यहां नियम के तहत आईसीएआई की ब्रांच को अप्रुवल मिल जाएगी। मैंने बांसवाड़ा चैप्टर को बोला है कि आगामी 12 महीने में 200 सदस्य बना दो, उसके तीन माह में बांसवाड़ा में ब्रांच दिलवा दूंगा। ब्रांच आने के बाद बांसवाड़ा चैप्टर पर खुद का भवन होगा, सीए संंबंधी सभी प्रकार की बड़ी समस्याओं का समाधान बांसवाड़ा में ही हो सकेगा। अभी व्यापारियों को उदयपुर ब्रांच जाना पड़ता है। बता दें कि रीडिंग रूम में कॉमर्स के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई कराई जाएगी।
बांसवाड़ा. जीएसटी फाइल करने की तकनीकी जानकारियां देते सीए अंकित। बांसवाड़ा सीपीई स्टडी चैप्टर ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई की ओर से रविवार को शहर के एक निजी होटल में जीएसटी और इनकम टैक्स पर विशेष सेमिनार हुआ। कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल मैंबर ऑफ आईसीएआई सीए रोहित रुवातिया विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमें समय के साथ स्वयं को बदलना होगा।
ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू होने से कई काम आसान हो गए हैं। अब चैट जीपीटी और एआई टूल का चलन बढ़ रहा है। जीएसटी फाइल करने, इनकम रिटर्न भरने में तकनीकी समझ नहीं आ रही है तो इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें, क्योंकि छोटी सी गलती आगे चलकर क्लाइंट के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर देती है, इससे सीए का परसेप्शन खराब होता है। आईसीएआई चैप्टर बांसवाड़ा स्टडी सर्किल की कंवीनर सीए रश्मि गांधी ने बताया कि सुबह रजिस्ट्रेशन के साथ ही कार्यक्रम शुरू हो गया था। आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मैंबर सीए रोहित रुवातिया के उद्बोधन के बाद जीएसटी पर टेिक्नकल सेशन में सीए अंकित सोमानी ने सीए को जीएसटी फाइल करने की तकनीकी जानकारी दी। सीए पंकज शाह ने इनकम टैक्स पर टेिक्नकल सेशन में सही तरीके से रिटर्न फाइल करना बताया। कार्यक्रम में डिप्टी कंवीनर सीए कोतुल पडियार, वागड़ टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अपिल शाह, ज्वॉइंट सेक्रेट्री सीए सौरभ जैन, कोषाध्यक्ष सीए संकल्प त्रिवेदी सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर के चार्टेड अकांउटेड शामिल हुए।