@HelloBanswara - Banswara -
रियासतकालीन राजतालाब को झील संरक्षण योजना में लेकर सौंदर्यीकरण कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। राजतालाब बचाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष शहनाज खान ने बताया कि शहर काजी वाहिद अली के नेतृत्व में सोमवार को राजतालाब का जीर्णोद्धार, साफ सफाई कराने की मांग की।
राजलाताब बचाओ संघर्ष समिति की मुहिम के साथ मुस्लिम विकास संस्थान, भारतीय ट्राइबल पार्टी, पंच सिलाटवाड़ी मुस्लिम महासभा, मुस्लिम यूथ तंजीम आदि के सहयोग से ज्ञापन दिया। राजतालाब बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कलीम मोहम्मद ने कहा कि शहर के बीच में बना रियासतकालीन राजतालाब आजादी के बाद से लेकर अब तक अपने अंदर कई इतिहास दबाए हुए है, क्योंकि इस तालाब में रामरेवाड़ियों और मोहर्रम के ताजियों का विसर्जन होता आया है। शहर के तमाम मंदिरों की झांकी शहर साल भर में एक बार पूरे बांसवाड़ा में घूमने निकलती है और अंत में राजतालाब के पानी से जलाभिषेक किया जाता है। साथ ही मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस पूरे शहर में घूमने के बाद राजतालाब में विसर्जित किया जाता है, राजतालाब के एक छोर से नाला निर्माण पूर्व में भी हुआ था। वर्तमान में उक्त नाले का निर्माण ख़्वाजा नगरी से लेकर तेजाजी महाराज मंदिर तक निर्मित है, वर्तमान में काली कल्याणी धाम, मंडिया, इंदिरा कॉलोनी, छतरीपाड़ा की तरफ से गन्दा पानी राजतलाब में आ रहा है। समिति ने राजतालाब को झील संरक्षण योजना में लेकर पहले चरण में तालाब में जमा मलबा, जलकुंभी समेत अपशिष्ट पदार्थों को निकालने, तालाब की चारदीवारी बनाने, आसपास के घरों से आ रहे सीवरेज के पानी को रोकने, दूसरे चरण में नगर परिषद की ओर से टॉयलेट ब्लॉक व पांच मीटर का पाथ-वे बनाया जाए ताकि शहरवासी मॉर्निंग और इवलिंग वॉक कर सके। नगर परिषद की ओर से चरणबद्ध तरीके से नए घाट, लॉन और प्लांटेशन करने, बच्चों के लिए किड्स जॉन, आकर्षक फव्वारा, पार्किंग और ओपन जिम की व्यवस्था करने, तालाब की पाल वाले हिस्से में स्मारक बनवाकर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाने, तालाब का सीमांकन करवाने की मांग की। कलेक्टर ने जल्द ही नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर राजतालाब सौंदर्यीकरण का काम कराने का भरोसा दिया। इस दौरान बीटीपी के शाहिद सिंधी, मुस्लिम विकास संस्थान के अध्यक्ष हाजी सिद्दीक बेलीम, हाजी हयातगुल खान पठान, पंच सिलावटवाड़ी जनरल सेक्रेटरी जमाल मोहम्मद गोरी, महबूब खान, बीटीपी नगर अध्यक्ष हाजी शकील खान, देहात उपाध्यक्ष हाफिज फिरोज खान, सरपंच गौतमलाल निनामा मौजूद रहे।