Home News Business

जानलेवा हमले के आराेपियाें पर कार्रवाई नहीं करने पर सब इंस्पेक्टर पूनमचंद सस्पेंड

Banswara
जानलेवा हमले के आराेपियाें पर कार्रवाई नहीं करने पर सब इंस्पेक्टर पूनमचंद सस्पेंड
@HelloBanswara - Banswara -

गढ़ी क्षेत्र में पिछले दिनाें पुलिस कार्रवाई के लिए थाने जा रहे एक ही परिवार के लाेगाें पर तलवार, लठ्ठ से जानलेवा हमला करने वाले आराेपियाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज हाेने के आठ दिन बाद भी कार्रवाई नहीं करने काे एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पूनमचंद काे कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच थानाधिकारी काे करने के आदेश दिए। इससे पूर्व इस मामले में पीड़ित पक्ष की आेर से बाेरी निवासी विष्णु तिरगर ने बुधवार दाेपहर एसपी काे परिवाद पेश किया था। जिसमें बताया था कि उसके व पड़ोसी परिवार के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। 26 अप्रैल काे आराेपी पक्ष ने खेत में काम कर रहे उसके भाई पंकेश व पिता लालजी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गढ़ी थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की। 10 अगस्त काे गढ़ी थाने से दाे पुलिसकर्मी उसके घर पहंुचे। परिवार के सदस्य टेंपाे में बैठकर गढ़ी थाने जा रहे थे। दाेनाें कांस्टेबल ऑटाे से करीब साै मीटर आगे अपनी बाइक पर चल रहे थे। उनका ऑटाे थाने से करीब दाे किलाेमीटर तक पहुंचा था कि पीछे से आई बाेलेराे में सवार प्रकाश, ध्रुवशंकर, अनिल, पंकज, जयंति, देवीलाल, हिमांशु, विजेश आदि ने उनका ऑटाे रूकवा हमला कर दिया था। उसकी मां के सिर पर गंभीर चाेटें आई। भाई पंकेश व पिता लालजी को गंभीर चाेटें आई।


वृद्ध सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती
घायल आधे घंटे तक रक्त रंजित हालत में सड़क पर पड़े रहे। वहां माैजूद लाेागाें ने गढ़ी थाने में फाेन कर इस वारदात की सूचना देनी चाही, लेकिन किसी ने फाेन तक नहीं उठाया। वहां से गुजर रहे अपने परिचित की गाड़ी काे रूकवा घायलों काे पहले थाने ले गया, जहां से उन्हें परतापुर सीएचसी भेजा गया। घाायल वद्धा की हालत गंभीर हाेने से सागवाड़ा चिकित्सालय में रैफर कर दिया गया। जहां वह अभी भी वेंटिलेटर पर है।

शेयर करे

More news

Search
×