कलेक्टर ने अपर हाई लेवल कैनाल निर्माण का निरीक्षण कर प्रगति देखी
![कलेक्टर ने अपर हाई लेवल कैनाल निर्माण का निरीक्षण कर प्रगति देखी](/imz/DkZMK1uM25739DkZMK1uM-25021575019.jpg)
बांसवाड़ा। अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने ग्राम कडेलिया में निर्माणाधीन सुरंग का निरीक्षण के दौरान निर्माण में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा इंतजाम के साथ कार्य करने व परियोजना की गति बढ़ाकर तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निरीक्षण के दौरान राजीविका के कैलाश बारौलिया, संबंधित सहायक अभियंता देव प्रकाश वर्मा, कनिष्ठ अभियंता रामवतार और संवेदक के प्रतिनिधी मौजूद थे।