Home News Business

साइबर ठगी: महिला यौन शोषण व आतंकवादी फंडिंग की वित्त मंत्रालय में शिकायत बताकर 6.57 लाख ऐंठे

Banswara
साइबर ठगी: महिला यौन शोषण व आतंकवादी फंडिंग की वित्त मंत्रालय में शिकायत बताकर 6.57 लाख ऐंठे
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के पृथ्वीगंज निवासी मोहम्मद सईद खान पठान से साइबर ठगों ने 6.57 लाख रुपए ऐंठ लिए। कॉलर ने प्रार्थी के खिलाफ महिला योन शोषण और आतंकवादी फंडिंग में संलिप्तता की वित्त मंत्रालय में शिकायत होना बताकर डराया।

इसके बाद कॉलर ने उनके खाते में रुपए ट्रांसफर करवा दिए। इतना ही नहीं, इसके बाद भी कॉलर ने 10 लाख रुपयों की और मांग की लेकिन तब तक प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी की भनक लग गई और साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि 5 फरवरी को एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने बताया कि उन्हें बताया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग अवैध गतिविधियों में किया गया है। कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि प्रार्थी के खिलाफ महिला ने यौन शोषण और आतंकवादी फंडिंग जैसी गतिविधियों में प्रार्थी के खिलाफ मंत्रालय में शिकायत दर्ज करवाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेकर प्रार्थी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। कॉलर ने कहा कि उसके अधिकारी व्हाट्सएप कॉल के जरिये बात करेंगे। इसके बाद प्रार्थी के व्हाट्सएप पर वारंट की कॉपी भेजी और बताया कि उन्हें हाउस अरेस्ट, डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। कॉलर ने कहा कि अब प्रार्थी उनकी अनुमति के बिना घर पर किसी से बात नहीं कर सकते। कॉलर ने प्रार्थी से कहा कि उनके पास 3 घंटे हैं, उनके बताए अनुसार काम करना होगा। फिर कॉलर ने पहले बैंक खाते की जानकारी ली। इसके बाद प्रार्थी को कॉलर ने वीडियो कॉल शुरू रखते हुए बैंक भेजा। कॉलर ने प्रार्थी के खाते में जमा 6.57 लाख रुपए कॉलर के बताए खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा।

पूरी प्रक्रिया के दौरान वीडियो कॉल शुरू रखने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर प्रार्थी को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की कार्रवाई करने की धमकी दी। राशि ट्रांसफर करने पर कॉलर ने व्हाट्सएप चैट डिलीट करवा दी और कॉल काट दिया। बाद में दोबारा कॉल किया और 10 लाख रुपए मांगे। ऐसा नहीं करने पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने और अंगुलियों के नाखुन निकालने जैसी यातनाएं देने की धमकी दी। लेकिन इस बार प्रार्थी को आशंका हुई कि कॉलर साइबर ठग हो सकता है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शेयर करे

More news

Search
×