ठीकरिया में नगर परिषद की 7.48 हेक्टेयर जमीन पर भू- माफियाओं ने काट दिए 18 भूखंड, जेसीबी से बाउंड्री तोड़ी
![ठीकरिया में नगर परिषद की 7.48 हेक्टेयर जमीन पर भू- माफियाओं ने काट दिए 18 भूखंड, जेसीबी से बाउंड्री तोड़ी](/imz/DwkeppGzXdeRSKfFL4GSGdVOGtHjXTgx135KJ125740DwkeppGzXdeRSKfFL4GSGdVOGtHjXTgx135KJ1-25021575142.jpg)
ठीकरिया में अरावली कॅालेज के पास नगर परिषद की 7.48 हेक्टेयर लगभग 22,000 वर्ग फीट भूमि पर भू-माफियाओं ने 18 भूखंड अवैध तरीके से काट दिए। भूखंडों की मार्किंग कर इनको बेच भी दिया। खरीदने वालों ने इन भूखंड पर पाया भर दिए और दो मकान भी तैयार हो गए। नगर परिषद को जब इसकी खबर शुक्रवार को लगी तो नायब तहसीलदार, नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी दस्ता, सहायक नियोजन, पुलिस जाप्ता और भू-अभिलेख निरीक्षक दस्तावेजों के साथ मौैके पर पहुंचे।
जमीन की नपती करने के बाद जेसीबी से निर्माण को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया। अधिकारियों ने भूखंड काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर की तलाश शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार जसकिरण हुवोर ने बताया कि ठीकरिया स्थित अरावली कॉलेज के पास नगर परिषद की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर सूचना मिली थी। अधिकारियों की टीम के साथ वो ठिकरिया पहुंचे। मौके पर पाया कि राजस्व अभिलेख अनुसार निजी खातेदार की आबादी रूपांतरित भूमि आ. न. 741 के उत्तर दिशा और आईजी नंबर 2122/ 793 के पूर्व दिशा की ओर नगर परिषद बांसवाड़ा के नाम दर्ज रिकॉर्ड आ नं 793 व 1 रकबा 7.48 हेक्टेयर लगभग 22,000 वर्ग फीट और रोड सहित संपूर्ण 30,000 वर्ग फीट भूमि पर बंजारा समाज के लोगों व अन्य व्यक्तियों द्वारा 20 × 30 वर्ग फीट, 30 × 30 वर्ग फीट के 18 भूखंडों पर पाया भर कर मकान निर्माण करने के उद्देश्य से नींव भर दी गई थी।
इन निर्माणकर्ताओं के पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज, स्वीकृति नहीं होने से कानून और शांति व्यवस्था की दृष्टि से नगर परिषद के अधिकारियों कार्मिकों ने जेसीबी की सहायता से उक्त समस्त निर्माण को तोड़ा गया। मौके पर दो छोटे-छोटे मकान जहां घरेलू सामान, लाइट कनेक्शन, टीवी आदि सामान होने से उन्हें भी हटाने और उनके निर्माण अवैध बताकर हटाने के लिए एक दिन का समय देते हुए दीवारों पर लाल स्याही के क्रॉस निशान अंकित किए। चिन्हित स्थल पर नगर परिषद बांसवाड़ा का बोर्ड लगाया और मौके पर उपस्थित अतिक्रमियों को पाबंदी किया।