रेबारियों को दी पशुपालन बीमा योजना की जानकारी
![रेबारियों को दी पशुपालन बीमा योजना की जानकारी](/imz/j2Nk71MlHXGqCN5dBRhBigrmKotrM6Ul6ay43Dwpi7425742j2Nk71MlHXGqCN5dBRhBigrmKotrM6Ul6ay43Dwpi74-25021575422.jpg)
बांसवाड़ा। भेड़ों के रेवड़ों का जिले में विचरण हो रहा है। शुक्रवार को पंचायत समिति घाटोल के बदनपुरा के बोदलापाड़ा गांव में अपनी 350 भेड़ों और 50 बकरियों के साथ डेरा डाले सिरोही जिले के रामानाथ को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने पशुपालन सुविधा, मंगला पशुबीमा योजना और विभिन्न प्रकार के टीकों के बारे में जानकारी दी। विभाग की योजनाओं का क्षेत्र में जिले के पशु चिकित्सा संस्थाओं से सम्पर्क कर लाभ लेने की कहा।