भाई को गुजरात मजदूरी पर भेजने बस में बैठाया, अगले दिन शव मिला
![भाई को गुजरात मजदूरी पर भेजने बस में बैठाया, अगले दिन शव मिला](/imz/TWojFoaGVmVCuif25745TWojFoaGVmVCuif-25021580051.jpg)
अगले दिन सुबह 8 बजे सूचना मिली कि राजेश गांव में ही पेड़ पर फंदे से मृत लटका हुआ है। इस पर वह परिवार और ग्रामीणों के साथ चौरड़ी पहुंचे। भाई के शव को नीचे उतरवाकर आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दिनेश ने आशंका जताई कि उनके भाई का चौरड़ी में किसी युवती से संबंध थे। इसकी वजह से उनका भाई हमेशा तनाव में रहता था। दिनेश ने किसी पर नामजद संदेह तो नहीं जताया लेकिन भाई के साथ कोई अनहोनी न हुई हो, इसके लिए जांच का आग्रह किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।