Home News Business

भाई को गुजरात मजदूरी पर भेजने बस में बैठाया, अगले दिन शव मिला

Banswara
भाई को गुजरात मजदूरी पर भेजने बस में बैठाया, अगले दिन शव मिला
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| आनंदपुरी के चौरड़ी गांव में पाटिया कोदर गांव के राजेश पुत्र विजयपाल डामोर फंदे से मृत लटका मिला। राजेश को उसका भाई दिनेश एक दिन पहले ही गुजरात मजदूरी पर जाने के लिए चौरड़ी बस स्टैंड से बस में बैठाकर आए थे। दिनेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 फरवरी की रात 8 बजे भाई राजेश को गुजरात मजदूरी के लिए चौरड़ी बस स्टैंड पर अहमदाबाद जाने वाली बस में बैठाकर आए थे।

अगले दिन सुबह 8 बजे सूचना मिली कि राजेश गांव में ही पेड़ पर फंदे से मृत लटका हुआ है। इस पर वह परिवार और ग्रामीणों के साथ चौरड़ी पहुंचे। भाई के शव को नीचे उतरवाकर आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दिनेश ने आशंका जताई कि उनके भाई का चौरड़ी में किसी युवती से संबंध थे। इसकी वजह से उनका भाई हमेशा तनाव में रहता था। दिनेश ने किसी पर नामजद संदेह तो नहीं जताया लेकिन भाई के साथ कोई अनहोनी न हुई हो, इसके लिए जांच का आग्रह किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×