बांसवाड़ा| महानरेगा कार्याें में हाे रहे फर्जीवाड़े पर ग्राम पंचायत करजी के ग्राम विकास अधिकारी त्रिभुवन सुथार व कनिष्ठ लिपिक रविंद्र पाटीदार काे सस्पेंड कर दिया। साथ ही मेट काे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। खुलासे के बाद जिला परिषद सीईओ भवानीसिंह पालावत, पंचायत समिति बागीदाैरा के बीडीअाे संजय चरपाेटा व अन्य अधीनस्थ अधिकारियाें के साथ करजी ग्राम पंचायत के भाेजियापाड़ा गांव में पहंुचे। उन्हाेेंने नाला खुदाई कार्य का निरीक्षण िकया। यहां महानरेगा में नाला खुदाई में भी तकनीकी गड़बड़ी भी मिली।