राशन डीलर कर रहे चने की हेराफेरी दाे की जगह एक किलाे ही दे रहे
जिले में 3 लाख 44 हजार राशनकार्ड धारियाें के लिए 344.031 मैट्रिक टन चना आवंटित
डीलराें के खिलाफ राशन वितरण में लगातार गड़बड़ी सामने अाने अाैर कार्रवाई के बाद भी भ्रष्टाचार नहीं रुक रहा। चीनी, केरोसिन और गेहूं के बाद अब चना वितरण में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सरकार की ओर से प्रत्येक राशन कार्डधारी काे दाे किलाे चना बांटने के लिए आवंटित किया गया है, लेकिन राशन डीलर केवल एक किलाे ही वितरित कर रहे हैं। ऐसेकई मामले शहर में सामने आ चुके हैं।
इसकी पड़ताल के लिए भास्कर टीम ने शहर के वार्ड 3 से विनोद गौतम, वार्ड-34 से नाथूलाल/मंगलजी, हेमंत कुमार, माया कुमारी, दुर्गा देवी राशन डीलरों के यहां उपभोक्ताओं के राशन कार्डों की जांच के साथ उनको मिलने वाले गेहूं और चने के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि उन्हें केवल एक किलो ही चना दिया है। जबसे ज्यादा शिकायतें वार्ड 34 के डीलर नाथूलाल/मंगलजी की हैं। यहां करीब-करीब सभी लोगों को केवल एक
किलो ही चना दिया गया। यह केवल जिला मुख्यालय के मामले हैं, गांवों में हालात इससे भी खराब हैं। जिले में कुल 3 लाख 44 हजार 31 राशन कार्डधारी हैं 344.031 मैट्रिक टन चना आवंटित हाे चुका है। आॅनलाइन दाे किलाे चने की एंट्री, लाेगाें ने कहा- जांच करा लाे, हमें एक किलाे ही मिला : राशन कार्ड संख्या 113500300279, परिवार की मुखिया शांता ने बताया कि उनको तो केवल एक किलो ही चना दिया गया है। सभी लोगों को ही एक किलो दिया। लेकिन ऑनलाइन देखा जाए तो उनके सितंबर से डीलर ने 2 किलो चना मशीन में दर्ज किया है। इसी तरह कार्ड संख्या 113503400320, जिसकी मुखिया लीला देवी, कार्ड
संख्या 113503400324-वेलजी, कार्ड संख्या 113500200922- उस्मान खान, कार्ड संख्या 113502600422-हीरालाल, कार्ड संख्या 113502600207-रक्षा, कार्ड संख्या 113503415441- रहमतूल्ला, कार्ड संख्या 113503400251-रईसा बी,113503400164- इमरान को केवल एक किलो दिया।