जाली नोटों के सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जायेगी एमपी और युपी, फरहान ने बताया आरोपी के नंबर

पुलिस टीम जाएगी एमपी और यूपी बांसवाड़ा, जिले में जाली नोट सप्लाई मामले में राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद यु का नाम भी जुड़ गया है। जाली नोटों सप्लाई के में पकड़ी गई चेन के चौथे आरोपी ने भोपाल और मुरादाबाद से पार्सल आने की बात कबूल पे महेया पुलिस को आरोपियों के नंबर भी मुहैया कराए थे और साथ ही कहा था कि डिलीवरी की अधिकतर बातें सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोपी के फरहान द्वारा दिए नंबरों की पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी। अब कोतवाली पुलिस की दो टीमें एक साथ दोनों जगह पर दबिशें देंगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा होने पर आरोपी सतर्क हो जाएंगे और उन्हें गिरफ्तारी में पुलिस टीम को परेशानी हो सकती है।
