Home News Business

फर्जी तरीके से वार्डपंच काे पीएम आवास देने पर सचिव सस्पेंड, बीडीओं काे नाेटिस गाेपीनाथ का गढ़ा में झोपड़े का फोटो लगाकर उठा लिया भुगतान

Banswara
फर्जी तरीके से वार्डपंच काे पीएम आवास देने पर सचिव सस्पेंड, बीडीओं काे नाेटिस  गाेपीनाथ का गढ़ा में झोपड़े का फोटो लगाकर उठा लिया भुगतान
@HelloBanswara - Banswara -

गाेपीनाथ का गढ़ा में पात्र व्यक्ति के स्थान पर किसी अन्य के केलूपाेश मकान का फाेटाे लगा कर वार्डपंच के प्रधानमंत्री अावास याेजना के तहत 1 लाख 20 हजार की राशि उठाने संबंधी मामले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाेविंद सिंह राणावत ने तत्कालीन ग्राम सचिव कमला बामणिया काे सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर गढ़ी बीडीअाे राजेश वर्मा काे 17 सीसी का नाेटिस दिया है।

रिपाेर्ट में बताया गया कि गाेपीनाथ का गढ़ा में प्रधानमंत्री अावास याेजना में वरियता के क्रम में प्रवीणसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह पत्नी कैलाश कुंवर के परिवार के नाम अावास स्वीकृत हुअा था। जबकि उनके स्थान पर यह अावास उसी गांव के प्रवीणसिंह पुत्र छत्रसिंह की पत्नी टीनाकुमार पुत्री करणसिंह के नाम स्वीकृत कर दिया गया। टीना कुंवर वार्ड पंच थी। बीडीअाे ने पात्रता का सही निर्धारण किए बिना तथा टीना कुंवर के पूर्व में पक्का मकान दस्तावेजाें में स्पष्ट प्रतीत हाेने के बावजूद उसे पीएम अावास याेजना की द्वितीय व अंतिम किश्त का भुगतान कर राजकाेष काे हानि पहंुचाई।

शेयर करे

More news

Search
×