Home News Business

नाथेलाव तालाब पर पाथ-वे बनेगा घाट चौड़ा कर सौंदर्यीकरण होगा

Banswara
नाथेलाव तालाब पर पाथ-वे बनेगा घाट चौड़ा कर सौंदर्यीकरण होगा
@HelloBanswara - Banswara -

दाहोद रोड पर हीराबाग कॉलोनी के सामने स्थित नाथेलाव तालाब परिक्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और बांसवाड़ा सिंटेक्स मिल ग्रुप की प्रेसीडेंट सीएसआर कविता तोषनीवाल ने निरीक्षण किया।


इस दौरान सभापति और प्रेसीडेंट सीएसआर के बीच तालाब के परिक्षेत्र में चारों ओर पाथ वे निर्माण कर उसका पूरा सौंदर्यीकरण करवाने, लाइटिंग, फव्वारे आदि लगवाने, छठ पूजा घाट का विस्तारीकरण करवाने, ओपन जिम की सुविधा करने आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान नगर परिषद के एक्सईएन संजय फिलीप, एईएन मुकेश मधु, बांसवाड़ा सिंटेक्स मिल के अधिकारी साइबाल प्रमाणिक आदि मौजूद रहे। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से सिंटेक्स मिल लिमिटेड की सीएसआर एक्टिविटी के तहत नाथेलाव तालाब के रखरखाव और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए पांच साल की अवधि और बढ़ा दी गई है।

शेयर करे

More news

Search
×