पटेल बने जिला अभिभाषक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

बांसवाड़ा| जिला अभिभाषक संघ की वर्ष 2024 की कार्यकारिणी के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को नामांकन-पत्र वापस ले लेने के कारण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव, कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए। जबकि सचिव पद के लिए सीधा और सह सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के लिए मतदान 8 दिसंबर को होगा।
निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौरव उपाध्याय ने अपने प्रतिद्वंदी मनोहर पटेल के पक्ष में सोमवार को अपना नामांकन-पत्र वापस ले लिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार गांधी व अब्दुल वाहिद ने अपने प्रतिद्वंदी नीरज पटेल के समर्थन में, मनोज शर्मा ने सदस्य पद की उम्मीदवारी से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
ऐसे में अध्यक्ष पद पर मनोहर पटेल, कोषाध्यक्ष पद पर नीरज पटेल, सदस्य भूपेश सेवक, मुकेशचंद्र कतीजा को निर्विरोध घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए नारायणलाल मईड़ा व पुस्तकालय सचिव पद के लिए रामचंद्र मईड़ा के ही नामांकन-पत्र प्राप्त होने से इन दोनो को भी निर्विरोध घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सचिव पद के लिए समर पंड्या व हेमेंद्र जैन के बीच सीधा, सहसचिव पद के लिए अजहर एहमद, मुकेश मईड़ा व ईश्वरलाल गुर्जर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। जिसके लिए 8 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।