Home News Business

70 बसों की एक किलोमीटर लंबी रैली, टैक्स माफ कराने खाली बसें लेकर डीटीओ ऑफिस पहुंचे संचालक

Banswara
70 बसों की एक किलोमीटर लंबी रैली, टैक्स माफ कराने खाली बसें लेकर डीटीओ ऑफिस पहुंचे संचालक
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. 22 मार्च से लॉकडाउन के बाद से निजी बसों का संचालन बंद है। सरकार द्वारा टैक्स माफ नहीं करने के कारण पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में जिले में करीब 600 से अधिक निजी बसों का संचालन बंद होने से लोगांें को भी अावाजाही में परेशानी हो रही है। सोमवार को वागड़ बस मोटर एसोसिएशन की ओर से शहर से लेकर डीटीओ आॅफिस तक एक किमी लंबी निजी बसों की रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। बस मालिकों ने डीटीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 30 सितंबर तक टैक्स माफ करने की मांग रखी। संचालकों ने बसों की आरसी और चाबियां डीटीओ की टेबल पर रखी दी। इसके बाद डीटीओ के आश्वासन के बाद वापस ली। रैली मंे 70 निजी बसें शामिल थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने बताया कि अभी भी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कम सवारी सफर करने से गाड़ी का खर्चा भी पूरा नहीं हो पाएगा। सरकार अगर 30 सितंबर तक टैक्स माफ करती है तो फिर बसों का संचालन किया जा सकता है।

शेयर करे

More news

Search
×