बांसवाड़ा| टैक्स माफ करने की मांग को लेकर 22 जुलाई को निजी बस संचालक एक दिवसीय चक्का जाम करेंगे। वागड़ मोटर एसोसिएशन स्टेज केरीज, कॉन्टैक्ट केरीज, स्लीपर कोच बस एवं माही टेक्सी यूनियन की बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें 22 जुलाई को राज्य व्यापी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया। जिसमें जिले की सभी निजी बसें, स्लीपर, टैक्सी, मील की बसें, स्कूल और सभी कॉमर्शियल बसों ने भी समर्थन किया है। अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने बताया कि सभी निजी बस सुबह 10 बजे कॉलेज मैदान में एकत्रित होगी। बैठक में पूरण माटा, नवाब फौजदार, शकुर भाई, ओमप्रकाश, गोविंद, नरेंद्र सहित लोग शामिल रहे।