रोज 10 से 14 घंटे पढ़ाई कर मीत जैन बने सीए

सीए फाउंडेशन का परिणाम साेमवार काे आ गया। शहर के ओसवालवाड़ा के रहने वाले युवा प्रतिभा मीत जैन रजावत ने परीक्षा पास कर सीए बनने में कामयाबी हासिल की। मीत ने रोज 12 से 14 घंटे की पढ़ाई कर यह लक्ष्य प्राप्त किया है। मीत छाटा था, तब उसके पिता की मौत हो गई थी। उनके सपनों को पूरा करने के लिए मीत ने सिर्फ पढ़ाई को ही अपना लक्ष्य बनाया। मीत ने बताया कि अगर दृढ़ निश्चय किया जाए तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है। मीत ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया। मीत ने पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल में की है।
मीत जैन, सीए