मीनल श्रीवास्तव कृष्णा जन्माष्टमी पर कृष्णा की पेंटिंग बनाई

कृष्णा जन्माष्टमी पर बांसवाडा की मीनल श्रीवास्तव ने अपनी कला का इस्तेमाल करते हुवे कृष्णा की तस्वीर बनाई। पेटिंग में नटखट कान्हा है कुछ समय पूर्व हुवे फन फेस्टिवल दी ऑनलाइन कम्पटीशन में मीनल पेंटिंग कम्पटीशन में रनरअप रह चुकी है।