Home News Business

पिछले साल 22 जुलाई को माही बांध में 273.5 मीटर पानी था, इस साल 268.35 मीटर पानी ही

Banswara
पिछले साल 22 जुलाई को माही बांध में 273.5 मीटर पानी था, इस साल 268.35 मीटर पानी ही
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| जुलाई के 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बारिश बहुत कमजोर है। 22 जुलाई को माही बांध का जलस्तर 268.35 मीटर है। पिछले साल से तुलना करे तो 22 जुलाई को इसी दिन बांध में 273.50 मीटर पानी था। पिछले साल की तुलना में सोमवार तक 5.15 मीटर बांध में पानी कम है। पिछले साल बांध के गेट पहली बार 16 सितंबर को खोले गए थे। अभी तक माही बांध का जलस्तर 35 सेंटीमीटर ही बढ़ा है। जिले में एक जून से 22 जुलाई तक औसत 200.29 एमएम औसत बारिश हुई है।

जिसमें सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़ में 441 एमएम, दानपुर क्षेत्र में 362 एमएम, कुशलगढ़ क्षेत्र में 245 एमएम, बांसवाड़ा में 138, केसरपुरा में 158, घाटोल में 159, भूंगड़ा में 147, जगपुरा में 87, गढ़ी में 125, लोहारिया में 189, अरथूना में 150, बागीदौरा में 226, शेरगढ़ में 148 और सल्लोपाट में 229 एमएम बारिश दर्ज की गई।

शेयर करे

More news

Search
×