कार्यालयों का निरीक्षण:निरीक्षण में 2 पंचायत, एक पटवार मंडल बंद मिला, तीनों को नोटिस
उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने शनिवार को उपखंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया, इसमें 3 कार्यालय बंद मिले। इस पर एसडीएम ने तीनों को नोटिस जारी किए। एसडीएम ने सबसे पहले राउप्रावि नवीन कुशलगढ़ व राप्रावि प्रथम का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम पंचायत खेड़पुर, ग्राम पंचायत रामगढ़ और पटवार मंडल रामगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे तो तीनों कार्यालय बंद मिले। एसडीएम ने दोनों पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और एक पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम ने जनजाति आश्रम छात्रावास रामगढ़ का निरीक्षण कर सफाई व पेयजल व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।