नेशनल हाइवे 927 ए पर हादसे का अंदेशा
तलवाड़ा|तलवाड़ा-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग 927 ए पर इन दिनों सड़कों पर बिना सुरक्षा के दौड़ते हुए ओवरलोड वाहनों से हर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ओवरलोड वाहनों पर न हीं किसी प्रकार की सुरक्षा या नियम कायदों को अनदेखी की जारी है। जबकि कई बार आरटीओ विभाग के अधिकारी भी इस मार्ग पर निरीक्षण करते हैं, लेकिन इस प्रकारों के वाहनों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनकी हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। तलवाड़ा कस्बे के प्रबुद्ध जन और राहगीरों, दुपहिया वाहनधारियों ने बताया कि वाहन ओवरलोड भरके जा रहे हैं, ना कोई नंबर ना कोई इंडिकेशन न कोई लाइट आैर न ही किसी प्रकार की सुरक्षा के ठोस उपाय हैं।