पीहर पत्नी को लेने गए दामाद को रस्सी से बांध पत्थर मारे
आरोप है कि दामाद ने इसकी वजह पूछी तो उस व्यक्ति, पत्नी, सास और ससुर ने मिलकर लट्ठ से हमला कर दिया। दामाद को रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद पत्नी और व्यक्ति ने पत्थर मारे। आरोपियों ने परिवादी से लात-घूूसों से मारपीट की। सूचना पर दामाद का भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्नी, सास,ससुर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।