Home News Business

पीहर पत्नी को लेने गए दामाद को रस्सी से बांध पत्थर मारे

Banswara
पीहर पत्नी को लेने गए दामाद को रस्सी से बांध पत्थर मारे
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| पत्नी को पीहर लेने गए दामाद को रस्सी से बाधंकर पीटा और पत्थर मारे। बीच बचाव में आए दामाद के भाई से भी मारपीट की। इन्हीं आरोपों की शिकायत कुशलगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराई है। घटना 10 मई की सुबह करीब 10 बजे की है। रिपोर्ट में बताया कि वह पत्नी को लेने के लिए पीहर गया था। जहां पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा।

आरोप है कि दामाद ने इसकी वजह पूछी तो उस व्यक्ति, पत्नी, सास और ससुर ने मिलकर लट्ठ से हमला कर दिया। दामाद को रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद पत्नी और व्यक्ति ने पत्थर मारे। आरोपियों ने परिवादी से लात-घूूसों से मारपीट की। सूचना पर दामाद का भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्नी, सास,ससुर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×