चलती ट्रेन में मोबाइल सहित 9 लाख की चोरी:मुंबई से अपने पीहर आ रही थी महिला; तकिये के नीचे से पार हुआ पर्स
बांसवाड़ा में ट्रेन में मोबाइल नकदी और जेवर चोरी का मामला सामने आया है। कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) निवासी दिनेश चंद्र सोनी ने बताया कि बेटी निम्मी पत्नी विक्रम जौहरी निवासी कालबादेवी मुंबई से बुधवार रात में कुशलगढ़ आ रही थी।
रात करीब 1:35 पर अपने फोन को देखा और मोबाइल को अपने पर्स में रख दिया जिसमें स्वर्ण स्वर्ण आभूषण और नकदी थे। पर्स को उसने सिर के पास तकिया के नीचे रख दिया। नींद लग गई और बड़ोदरा से भरूच के बीच मध्य रात 2 बजे नींद खुली तो अपने पास रखा पर्स गायब था।
पर्स में 10 हजार रुपए कैश, 30 हजार का मोबाइल और 8.60 लाख के आभूषण थे। बेटी ने कोच में ढूंढने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। उसने मेघनगर स्टेशन पर उतरकर किसी से मोबाइल लेकर परिजनों को फोन किया।
इस मामले में जब रेलवे की जीआरपी के प्रधान आरक्षक वर्दी चंद्र खागले प्रधान आरक्षक जीआरपी थाना मेघनगर से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला बड़ौदा जीआरपी के अधीन होने की वजह से मामले में पड़ताल के लिए वडोदरा भेजा जाएगा।
कंटेंट- ललित गोलेछा, कुशलगढ़।