Home News Business

स्वच्छ परियोजना में गड़बड़ी का मामला पहुंचा सचिवालय:पद पर नहीं होने के बावजूद मां-बाड़ी केंद्रों को भुगतान करने की जांच होगी

Banswara
स्वच्छ परियोजना में गड़बड़ी का मामला पहुंचा सचिवालय:पद पर नहीं होने के बावजूद मां-बाड़ी केंद्रों को भुगतान करने की जांच होगी
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में स्वच्छ परियोजना की ओर से संचालित 70 मां बाड़ी केंद्रों के चेक पर पद पर नहीं रहने हुए साइन करने के मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। इस मामले की शिकायत स्वच्छ परियोजना के निदेशक, टीएडी आयुक्त और सचिवालय जयपुर तक पहुंच चुकी है। मामला 11.36 लाख रुपए का होने के साथ बांसवाड़ा स्वच्छ परियोजना के परियोजना अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर दूसरे जिले डूंगरपुर में स्वच्छ परियोजना अधिकारी होने के बावजूद परियोजना अधिकारी मुकेश पाटीदार की ओर से 70 मां बाड़ी केंद्रों के चेक पर बतौर प्रभारी हस्ताक्षर करने को उच्चाधिकारियों ने काफी गंभीर अनियमितता के रूप में लिया है। यह ड्राइंग डिस्पोजल पावर के दुरुपयोग और वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है। जिसकी शिकायत जयपुर सचिवालय पहुंच चुकी है, जहां से सोमवार को मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मुकेश पाटीदार के कार्यकाल में कुछ और भी गड़बड़ियां हुई हैं, जिसमें विभाग के कुछ अन्य कर्मचारियों की भी मिलीभगत होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके लिए विभाग जल्द खुद जांच करवाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×