Home News Business

सड़क किनारे वन विभाग की जमीन में अवैध खनन

Banswara
सड़क किनारे वन विभाग की जमीन में अवैध खनन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| तस्वीर जिले के गढ़ी रेंज के फाटीखान जंगल की है। यह जमीन वन विभाग की है। माफिया यहां से रोजाना बड़ी मात्रा में लाइम स्टोन खोदकर चुराकर ले जा रहे हैं। करीब 2.5 किलोमीटर इलाके को जगह-जगह छलनी कर दिया है। माफिया बिना किसी डर के आसानी से अपने वाहन जंगल में घुसा देते हैं और पत्थर भरकर ले जा रहे हैं। यह जगह मुख्य सड़क से आसानी से दिखाई देती है। लेकिन सब कुछ इतनी आसानी से हो रहा है जैसे यह जंगल नहीं बल्कि कोई लीज एरिया हो।बड़ी मात्रा में लाइम स्टोन की तस्करी पर हमारी टीम खरीददार बनकर जंगल से बाहर आ रहे ट्रैक्टर के पास पहुंची। चालक से बाउंड्री बनवाने के लिए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर की जरूरत बताई। इस पर चालक ने 1800 से 2000 रुपए एक ट्रॉली की रेट बताई। जब उससे एक साथ ज्यादा ट्रॉली लेने की बात कही तो उसने कहा- आप ट्रॉली बताओ, दाम तय कर लेंगे। बैखोफ माफिया पत्थरों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग तक कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार रोजाना 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर भरकर लाइम स्टोन चुराया जा रहा है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए हैं। कुछ जगह जंगल की बाउंड्री तोड़ दी है। दो महीने पहले तक वन विभाग ने एक महिला वन रक्षक को तैनात किया था लेकिन तब माफिया पीछे के रास्ते से लाइम स्टोन ले जाने लगे । अब वनरक्षक को हटा दिया।

जंगल में तस्करी पर हमारी टीम ने पहले भी कार्रवाई की है। वाहन भी जब्त किए थे। हाल ही में तीन ट्रैक्टर भी जब्त किए ​ थे। क्षेत्र पर नगर रखने के लिए वनरक्षक भी तैनात किया था लेकिन क्षेत्र बड़ा है इसलिए दूसरे रास्तों से पत्थर चुरा ले जाने की संभावना है। निश्चित रूप में हम हमारी टीम भेजकर कार्रवाई करेंगे। निगरानी और मजबूत करेंगे। - प्रवीण कुमार अहारी , क्षेत्रीय वन अधिकारी, गढ़ी



शेयर करे

More news

Search
×