राजतलाब क्षेत्र में ओपन जिम खोलने की मांग

राजतालाब क्षेत्र में ओपन जिम खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
बांसवाड़ा| राजतलाब बचाओ संघर्ष समिति ने सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही मुहिम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को ज्ञापन देकर राजतालाब क्षेत्र में ओप जिम खोलने का आग्रह किया। समिति की अध्यक्ष शहनाज खान और संयोजक कलीम मोहम्मद ने कहा कि राजतालाब क्षेत्र में ओपन जिम खोलने से क्षेत्र के 5 हजार लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। इस पर सभापति ने दो माह में राजतालाब का सौंदर्यीकरण करने और ओपन जिम खुलवाने का वादा किया। इस दौरान मुस्लिम महासभा के नगर अध्यक्ष आफताब लखारा, बीटीपी जिलाध्यक्ष शाहिद सिंधी, देहात उपाध्यक्ष बीटीपी हाफिज फिरोज खान, संगठन मंत्री इमरान खान, समीर खान, राहिल सिंधी, बाबर खान, इमरान लखारा मौजूद रहे।