ज्यादती के आरोप पर कांस्टेबल कुणाल सस्पेंड
![ज्यादती के आरोप पर कांस्टेबल कुणाल सस्पेंड](/imz/DGlLUvSa9pgQ10393DGlLUvSa9pgQ.jpeg)
बांसवाड़ा| कलेक्टर और डिप्टी का गनमैन रहे एक कांस्टेबल कुणाल पंड्या के खिलाफ पुलिस ने ज्यादती और एसटी-एससी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। एसपी केसरसिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर तो कार्रवाई होनी चाहिए। हमनें उसे पुलिस सेवा से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को इस मामले में डीएसपी अनिल मीणा ने जांच करते हुए पीडि़ता और उसके पक्ष के लोगों से पूछताछ की। डीएसपी मीणा ने बताया कि अभी कुणाल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अब इस प्रकरण के अनुसंधान में उसकी फिर से गिरफ्तारी होगी। पीडि़ता के 164 में बयान दर्ज किए जाएंगे। पीडि़ता ने कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए है कि वह उसे पीटकर आए दिन ज्यादती करता था। कांस्टेबल ने शुक्रवार रात को महिला के भाई के घर का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की थी। जिस पर पुलिस ने रात को ही कांस्टेबल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच डिप्टी अनिल मीणा कर रहे हैं। कांस्टेबल कुणाल का यह प्रकरण पूरे पुलिस महकमें चर्चा का विषय बना रहा।