स्वच्छ न्याय मित्र गुप्ता ने की सौंदर्यीकरण पर चर्चा:शहर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने और सामूहिक जन प्रयासों से सौंदर्यीकरण का किया आह्वान

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान के प्रदेश समन्वयक एवं बांसवाड़ा नगर परिषद के न्याय मित्र के. के. गुप्ता ने बांसवाड़ा जिले को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए समर्पित सहभागिता का आह्वान किया है और कहा है कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है जिसे सामूहिक प्रयासों के माध्यम से पूर्ण करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है।
न्याय मित्र गुप्ता ने सोमवार को बांसवाड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर व ग्राम स्तर पर स्वच्छता विषयक बैठक में यह आह्वान किया। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिशेक गोयल, सीईओ गोपाल लाल स्वर्णकार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर सहित नगर परिषद के अधिकारी व समस्त विकास अधिकारीगण मौजूद थे।
योजनाबद्ध सामूहिक प्रयास जरूरी
उन्होंने बांसवाड़ा जिले में स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के लिए जरूरी कारकों की चर्चा करते हुए कहा कि इस दिशा में योजनाबद्ध रूप से काम करने की जरूरत है जिसमें हर नागरिक की आत्मीय सहभागिता सुनिश्चित हो। इसके लिए उन्होंने अपने सुझावों को भी साझा किया।
लोक जागरुकता संचार पर जोर
न्याय मित्र गुप्ता ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत गांवों और शहरी क्षेत्रों स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाने और शहर-गांवों को स्वच्छ रखने के प्रति आमजन में जागरूकता संचार पर बल दिया और कहा कि इस दिशा में हो रहे प्रयासों को और अधिक तेजी दिए जाने की आवश्यकता है तभी बांसवाड़ा जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल पहचान दिलाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सुन्दरता का लक्ष्य आम जन की पूरी-पूरी सहभागिता से ही अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपने घर के आस-पास सफाई रखने, घर का गीला और सूखा कचरा नगर परिषद की कचरा संग्रहण गाड़ी में अलग-अलग डालने, पोलीथिन का प्रयोग नहीं करने आदि की अपील की।