दस्तावेजों में हेराफेरी की, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज:जमीन खरीदी के मामले में धोखे से दस्तावेजों की हेरफेर, SDM कार्यालय में केस विचाराधीन
जमीन के विक्रय अनुबंध के एक मामले में षड्यंत्रपूर्वक राशि भुगतान की समयावधि 36 की जगह 86 करने कूटरचित दस्तावेज पेश कर कुटरचना करने की शहर निवासी प्रार्थी लक्ष्मीकांत अग्रवाल की शिकायत पर काेतवाली पुलिस ने 4 जनाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। रिपाेर्ट में बताया कि प्रार्थी और श्रीराम भील व पूर्व खातेदार कुवानिया निवासी नाथू व अन्य के खिलाफ विवाद भूमि काे लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन है। इसमें तत्कालीन पीठासीन अधिकारी ने माैके पर राजस्व अभिलेखाें की यथा-स्थिति बनाए रखने के आदेश जारी कर रखे हैं। रिपाेर्ट में आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त श्रीराम भील ने उक्त इकरारनामे की प्रति में 36 माह की अवधि में फेरबदल कर 86 माह दिखाई हैरिपाेर्ट पर पुलिस ने शहर निवासी मीनू कुमार मईड़ा, मध्यप्रदेश के राजगढ़ क्षेत्र निवासी रामनाथ भील, भीलवाड़ा के आज निवासी श्रीराम भील और उपपंजीयक कार्यालय के अज्ञात अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण 2007 में जमीन के एक विक्रय अनुबंध संबंधी दस्तावेज से जुड़ा है।