हाईवे पर बाइक सवार को चाकू दिखाकर लूटा: जान से मारने की धमकी दी; मोबाइल-पर्स और बाइक की चाबी ले भागे बदमाश
बांसवाड़ा में कलिंजरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार से लूट की वारदात हो गई। पीड़ित को चाकू दिखाकर बदमाशों ने लूट लिया। जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल, पर्स और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कलिंजरा थाने में मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट में थाना इलाके के भारोडा रतलात गांव के निवासी पीड़ित जीवनदास (39) पुत्र नन्दरामदास बैरागी ने बताया- मैं बाइक लेकर एमपी से बांसवाड़ा होते हुए सज्जनगढ़ तरफ जा रहा था। रविवार रात करीब 9.30 बजे भैरूनाथ होटल के सामने से गुजर रहा था।
इसी दौरान पीछे दो बाइकों पर आए बदमाशों ने मेरी बाइक के आगे अपनी गाड़ियां लगाईं और मुझे रोक लिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर डरा धमकाकर कहा- जेब में क्या है जल्दी निकाल, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे।
इसके बाद मोटरसाइकिल के पीछे बैठे दो युवक उतरे और मेरा मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में 3500 रुपए, आधार कार्ड ,वोटर आईडी थे। बदमाश बाइक की चाबी भी छीन ले गए। वारदात के बाद बाइक घसीटकर भैरूनाथ होटल पर गया। होटल पर काम करने वाले कर्मचारी से मोबाइल मांगकर परिचित को सूचना दी। बाद में थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
कंटेंट- नारायण कलाल नौगामा।