Home News Business

बाँसवाड़ा की शिफा ने अपनी पेंटिंग की कला से बारिश में दर्शाया साईं मंदिर को

Banswara
बाँसवाड़ा की शिफा ने अपनी पेंटिंग की कला से बारिश में दर्शाया साईं मंदिर को
@HelloBanswara - Banswara -

मानसून का मौसम आ चूका है और चारों तरफ हरियाली और बारिश की बूंदों ने मौसम को बदल दिया और इसी को बाँसवाड़ा की शिफा हुसैन (SF Hussain) ने कैनवास पर आयल पेंट बिखेर के एक बहुत ही मौहित चित्रण किया है। इस चित्रण में शिफा ने बाँसवाड़ा के मदारेश्वर मार्ग पर नहर पर बने बृज से साईं मंदिर का दृश्य है, जिसमे बिच में नहर है एक तरफ रोड और रोड पर कुछ लोग एकत्रित, नहर के दोनों तरफ पेड़ जिनकी परछाई नहर में गिर रही है आसमान में बादल और बादल बरस रहे है,और दूर साईं मंदिर दिख रहा है। यह सुन्दर दृश्य शिफा की कला से अब कैनवास पर उतर चूका है। 

शिफा हुसैन ऐसे कई पेंटिंग ड्राइंग कर चुकी है जिसे लोगो के द्वारा बहुत सराहा है और वह इन फोटो को बेचती भी है।

https://www.youtube.com/channel/UCKZ65q_t_VSGGBy9piAXaZQ इस लिंक पर शिफा के द्वारा बनाई गई पेंटिंग के विडियो है 

शेयर करे

More news

Search
×