बाँसवाड़ा की शिफा ने अपनी पेंटिंग की कला से बारिश में दर्शाया साईं मंदिर को

मानसून का मौसम आ चूका है और चारों तरफ हरियाली और बारिश की बूंदों ने मौसम को बदल दिया और इसी को बाँसवाड़ा की शिफा हुसैन (SF Hussain) ने कैनवास पर आयल पेंट बिखेर के एक बहुत ही मौहित चित्रण किया है। इस चित्रण में शिफा ने बाँसवाड़ा के मदारेश्वर मार्ग पर नहर पर बने बृज से साईं मंदिर का दृश्य है, जिसमे बिच में नहर है एक तरफ रोड और रोड पर कुछ लोग एकत्रित, नहर के दोनों तरफ पेड़ जिनकी परछाई नहर में गिर रही है आसमान में बादल और बादल बरस रहे है,और दूर साईं मंदिर दिख रहा है। यह सुन्दर दृश्य शिफा की कला से अब कैनवास पर उतर चूका है।
शिफा हुसैन ऐसे कई पेंटिंग ड्राइंग कर चुकी है जिसे लोगो के द्वारा बहुत सराहा है और वह इन फोटो को बेचती भी है।