कोविड के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डालने वाला बाबू सस्पेंड
![कोविड के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डालने वाला बाबू सस्पेंड](/imz/QbW7CYUzphR555LmbUQ6C19AoVIpZhy4aSDs86WmEMi4C11690QbW7CYUzphR555LmbUQ6C19AoVIpZhy4aSDs86WmEMi4C.jpeg)
बांसवाड़ा | कोविड-19 के वाट्सएप ग्रुप मंे अश्लील फोटो अपलोड करने वाले पंचायत समिति आनंदपुरी की ग्राम पंचायत सुंद्राव के कनिष्ठ लिपिक राकेश डामोर को बीडीओ कैलाश गर्ग ने सस्पेंड कर दिया। निलंबनकाल में डामोर को जिला मुख्यालय पर डयूट देने के निर्देश दिए। इस सोशल ग्रुप में एसडीएम, तहसीलदार समेत कई कर्मचारी जुड़े हैं।