Home News Business

प्रभु यीशु का गुणगान, पुरे सप्ताह क्रिसमस की धूम

प्रभु यीशु का गुणगान, पुरे सप्ताह क्रिसमस की धूम
@HelloBanswara - -


प्रभु यीशु का गुणगान, पुरे सप्ताह क्रिसमस की धूम Praise the Lord Jesus, all week Christmas boom

Banswara December 23, 2016 -  क्रिसमस उत्सव को लेकर सेंट पीटर एण्ड पॉल चर्च ठीकरिया में तत्वावधान में संत पॉल्स स्कूल केम्पस एवं सम्पूर्ण जीवन विकास संस्थान में केरोल सिंगिग कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर फादर स्टीफन रावत के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने मसीही गीत गाकर प्रभु यीशू का संदेश सुनाया। फादर जार्ज केके, फादर अरविन्द अमलियार, फादर मार्कुस गरासिया, फादर निर्मल बारिया, फादर डान्टी जोसफ ने विशेष प्रार्थना कराई.

इस दौरान संत पॉल स्कूल परिसर एवं सम्पूर्ण जीवन विकास समिति में श्रद्धालुओं ने क्रिसमस ट्री एवं बालक यशू के जन्म स्थल गोशाला को सजाया। जो कि आकर्षण के केन्द्र बना हुआ है। क्रिसमस ट्री सजाने की मान्यता है कि सांता क्लॉज आते हैं और सबको प्रभु यीशू का संदेश देते हुए उपहार बांटकर खुशी मनाते हैं। प्रार्थना में फादर जार्ज केके ने कहा कि प्रभु यीशू जगत की सच्ची ज्योति है। उनके संदेश पर अमल कर हम संसार को अंधकार से प्रकाश में ला सकते हैं। फादर डान्टी जोसफ ने भी विचार व्यक्त किए। बच्चों ने प्रभु यीशू के जन्म का मंचन किया। संत पीटर एण्ड पॉल्स चर्च में 24 दिसम्बर को रात सवा ग्यारह बजे जुलूस निकाला जाएगा.

शेयर करे

More news

Search
×