Home News Business

नूतन पहली सरकारी स्कूल, जहां के शिक्षकों के लिए भी होगा ड्रेस कोड

नूतन पहली सरकारी स्कूल, जहां के शिक्षकों के लिए भी होगा ड्रेस कोड
@HelloBanswara - -

नूतन पहली सरकारी स्कूल, जहां के शिक्षकों के लिए भी होगा ड्रेस कोड Dress code for teachers

Banswara July 26, 2017 -  सरकारी स्कूलों में राउमावि नूतन एकमात्र विद्यालय होगा, जहां शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। मंगलवार को एसडीएमसी की बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है। 

अध्यक्षता करते हुए संस्थाप्रधान अरुण व्यास ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राजेश भावसार के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में तय किया गया है कि सभी शिक्षकों के लिए एक तय गणवेश होगा और उसी गणवेश में शिक्षक आएंगे। हालांकि ड्रेस कैसा होगा, यह निर्णय नहीं किया गया है। 

इस मौके पर खेल मैदान पर अतिक्रमण और पुस्तकालय भवन काे लेकर हो रहे विवाद पर भी विचार-विमर्श किया गया। राजेश भावसार ने बताया कि एसडीएमसी की ओर से सभी बच्चों को टाई, बेल्ट, बैज, डायरी और परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. 

शेयर करे

More news

Search
×