Home News Business

गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज का महा सम्मेलन

गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज का महा सम्मेलन
@HelloBanswara - -

Banswara January 22, 2018 - गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज बांसवाड़ा में डूंगरपुर-बांसवाड़ा का महा सम्मेलन पाटीदार होस्टल ग्राउंड में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया|

बीते कल रविवार को दाहोद रोड पर पाटीदार छात्रावास में आयोजित इस सम्मेलन मेंबहु संख्या में महिलाओ एवं पुरुषों एवम नवयुवको ने उत्साह से भाग लिया। बैठक में कई महत्व पूर्ण निर्णय लिये गये। गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज के 7 चोखरो के में आज से बांसवाडा समाज को 8 वां चोखरा घोषित किया गया| जिसमे चोखरो के सम्मानित अध्यक्ष ने बांसवाडा के नरेश शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा का बांसवाडा समाज का नेतृत्व प्रभारी बनाकर साफा पहनाकर इस पद के लिए सम्मानित किया गया|

समाज के सभी सदस्य संगठित रहे, एक दूसरे की मदद करे, शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में, आर्थिक क्षेत्र में विकास के नये आयाम बनाने पर जोर दिया गया आज के कार्यक्रम की मेजबानी बांसवाड़ा चोखरे की ओर से की गई|  बांसवाड़ा अध्यक्ष सेवालाल सुथार, उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने उत्साह से भाग लिया ।

शेयर करे

More news

Search
×