RSRDC (Rajasthan State Road Development & Construction Corporation Ltd.) HelpLine
जयपुर, 3 सितम्बर। राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि. द्वारा राज्य एवं राज्य से बाहर कराए जा रहे निर्माण कार्याें के सम्बन्ध में रचनात्मक सुझाव अथवा गुणवत्ता बाबत शिकायत अब टोल फ्री हैल्पलाइन 18001800046 पर दर्ज कराई जा सकेगी।
निगम की इस हैल्पलाइन को शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे निगम के अध्यक्ष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी.गुप्ता निगम के सभागार में लांच करेंगे।
निगम की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती अन्जू शर्मा ने बताया कि इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी लैण्डलाइन अथवा मोबाइल से 24 घंटे अपने सुझाव, शिकायतें आदि दर्ज करा सकता है।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों एवं राज्य से बाहर भी गुणवत्तायुक्त निर्माण किए गए हैं। वर्तमान में भी जयपुर-नागौर, कोटपूतली-कुचामन, सुकेत-पीपलिया-डग, चेचट-उण्डवा, कोटा-धरनावदा-कंवई जैसी सड़कों, मेडिकल कॉलेज, उच्च न्यायालय तथा आवासीय विद्यालय आदि भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
निगम के कार्य क्षेत्र में विस्तार के साथ ही निर्माण गुणवत्ता, निर्माण के रखरखाव एवं जनाकांक्षाओं को लेकर यह आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि कोई भी व्यक्ति अपने रचनात्मक सुझाव अथवा शिकायतें दर्ज करा सके। यह हैल्पलाइन इसी विचार की परिणति हैै। हैल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।