सौंदर्यीकरण की डिजाइन की मदद से 13 साल के चित्रकार कनिष्क ने बनाई कागदी के भविष्य की तस्वीर

प्रियंक भट्ट |
बांसवाड़ा 81.7 करोड़ रुपए से किया जा रहा कागदी नदी के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद ऐसी खूबसूरत दिखाई देगी हमारी कागदी नदी। माही विभाग और नगर परिषद का कागदी नदी को ईटली की वेनिस नदी की तर्ज पर विकसित कर रहे हैं। दैनिक भास्कर ने दोनों विभागों के इंजीनियर्स और सौंदर्यीकरण की डिजाइन की मदद लेकर 13 साल के चित्रकार कनिष्क पंड्या से कागदी नदी के भविष्य की खूबसूरत तस्वीर बनवाई।
अभी कागदी नदी की बाउंड्री और तल (पैंदा) पक्का नहीं होने से उसमें कचरा जमा रहता है। इसी वजह से नदी अब नाले का रूप ले चुकी है, लेकिन अब इसके दोनों ओर पाथ-वे डवलप होगा। कागदी बांध से हिमालय नगर के नजदीक तक 5 किलोमीटर में 100 फीट चौड़ाई और 15 फीट ऊंचाई तक पक्का निर्माण होगा। बारिश के दौरान जनहानि को रोकने के लिए नदी के दोनों ओर बाउंड्री बनाई जाएगी। जवाहर व अन्य पुलों पर बड़ी-बड़ी जालियां लगाई जाएंगी, ताकि न तो शहरवासी नदी में कचरा फेंक पाए और न ही मानसून में जनहानि हो। यह काम 8 अप्रैल 2026 तक पूरा होगा। पहले चरण में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसमें नाव चलाना और आसपास की खाली जगहों व पार्कों को भी डवलप किया जाएगा। चित्रकार कनिष्क बताते हैं कि यह बेहद मुश्किल टॉस्क था। क्योंकि, इसमें कागदी नदी की खूबसूरती को कल्पना से कम धतरातल पर हो रहे काम के अनुरूप दर्शाना था। इसके लिए पहले ड्रोन की मदद से इसकी करीब 80 तस्वीरें खींची। फिर इसके क्षेत्र को समझा।
कागदी पिकअप वियर से लेकर जवाहर पुल क्षेत्र के आसपास 8 से 10 बार जाकर वहां की बिल्डिंग, स्टेडियम, उपाध्याय पार्क और ब्रिज से लेकर कई जगहों को देखा। इसके बाद जब तस्वीर बनाना शुरू किया। रीयल टच देने के लिए आसपास की बिल्डिंग जिस कलर की थी, उसी कलर में रंग भरे। इसे बनाने में मुझे 37 दिन का समय लगा। चित्रकार कनिष्क पंड्या (13 वर्ष) अभी नदी में काम चल रहा है।