Home News Business

नाबालिग स्टूडेंट से युवक ने किया रेप: शादी का झांस देकर कई महीनों तक दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो छोड़कर भागा

Banswara
नाबालिग स्टूडेंट से युवक ने किया रेप: शादी का झांस देकर कई महीनों तक दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो छोड़कर भागा
@HelloBanswara - Banswara -

गांव छोड़कर शहर पढ़ने आई नाबालिग लड़की 8 माह के गर्भ से है। नाबालिग को पत्नी बनाने का झांसा देकर युवक ने उससे कई बार रेप किया। उसके गर्भवती होने की पुष्टि होने के बाद से आरोपी फरार है। खास बात यह है कि अपराध होते समय लड़की नाबालिग थी, जबकि अपराध के कुछ समय बाद वह बालिग की श्रेणी में आ गई, हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पीड़िता से मिली रिपोर्ट के बाद आनंदपुरी थाना पुलिस ने जीरो रिपोर्ट में मामला दर्ज किया है। चूंकि वारदात स्थल शहर की पैराफेरी वाला कस्बा है। इसलिए मामला सदर थाने को ट्रांसफर हुआ है।

आनंदपुरी थाना प्रभारी दिलीप सिंह चारण ने बताया कि नाबालिग के साथ वारदात की शुरुआत दिसम्बर 2021 में हुई थी। तब वह उदयपुर रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में पढ़ रही थी। वह समीप एक कस्बे में किराए का कमरा लेकर रहती थी। तभी उसकी मित्रता सागवाड़ा निवासी जयेश नाम के लड़के से हुई। संपर्क में आए लड़के के साथ उसके रिश्ते बने। लड़के ने पत्नी बनाने का झांसा देकर उसके साथ अपराध किया।

इसके बाद वह बालिग हो गई और अभी आठ माह के गर्भ से है। इधर, सदर थाना पुलिस ने बताया कि वारदात की तस्दीक की जा रही है। पीड़िता से उसके जन्म प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। बता दें कि इससे पहले इसी थाने के डूंगरपुर रोड स्थित बड़े कस्बे में 15 साल की लड़की के साथ रेप और 8 माह के गर्भ को जन्म देने का मामला सामने आ चुका है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×