Home News Business

बांसवाड़ा के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-गुटों में हुई झड़प:ABVP के धरने में शामिल नहीं हुआ स्टूडेंट तो बढ़ा विवाद

Banswara
बांसवाड़ा के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-गुटों में हुई झड़प:ABVP के धरने में शामिल नहीं हुआ स्टूडेंट तो बढ़ा विवाद
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को स्टूडेंट्स के दो गुट में झड़प के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया। इधर भाजपा की एबीवीपी विंग भी मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले के बाद प्रशासन ने कॉलेज के सभी गेट बंद कर दिए और विवाद में शामिल स्टूडेंट्स के साथ बंद कमरे में बातचीत की। यह बातचीत अभी भी जारी है।

अब तक यह जानकारी सामने आई है कि कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी किसी समुदाय विशेष के युवक को धरने में शामिल होने को कहा लेकिन वह शामिल नहीं हुआ। इसके बाद वह युवक बाहर गया और कुछ अन्य साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा। इसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट तक मामला पहुंच गया सदर थाने से जाब्ता भी मौके पर पहुंचा विवाद शांत कराया।

इस मामले में डीएसपी श्याम सिंह ने बताया कि विवाद कोई बड़ा नहीं है। यहां रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एक युवक धरने में शामिल नहीं हुआ तो उसे रोकने की कोशिश में कुछ छोटी मोटी झड़प हुई। इसी कारण विवाद हुआ। दोनों पक्षों से बात की है वो थाने में आकर रिपोर्ट देंगे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट 1- प्रार्थी आनंद निनामा ने बताया कि मैं प्रांजल कलाल और विनोद मईडा तीनों साथ थे तभी इंजीनियरिंग कॉलेज से कॉल आया कि स्टूडेंट्स समस्याओं को लेकर कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम वहां पहुंचे इतने में स्टूडेंट्स जेश मोहम्मद पुत्र रईस मोहम्मद ने प्रार्थी आनंद निनामा के साथ मारपीट की। गाली गलौच करते हुए कहा कि तुम एबीवीपी वालों की आदिवासियों की मेरे कॉलेज में चलने नहीं दूंगा। उन्होंने मारपीट की और धमकी दी कि 10 मिनिट में जान से मार दूंगा। उसके बाद उसने अपने माता पिता और दोस्तों को कॉलेज में बुला लिया। वो सभी हथियार बंद आए और जैसे तैसे कॉलेज में जाकर अपनी जान बचाएं आरोपी और उसके मिलने वालों ने पूरे कॉलेज में घूमकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

रिपोर्ट 2- प्रार्थी जेद मोहम्मद ने बताया कि दोपहर 12 बजे एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज में आए थे। उन्होंने मैं गेट पर लॉक कर दिया। सभी एकत्रित होकर गेट पर बैठ गए। ये सभी पढ़ाई को डिस्टर्ब कर रहे थे। फैकल्टी को भी पढ़ाई करने नहीं दे रहे थे। आज दोपहर मैं और मेरे कुछ स्टूडेंट्स घर जाने के लिए निकल रहे थे, उसी दौरान उन्होंने मुझे रोक दिया। साथ ही कहा कि तू स्टूडेंट्स है इसलिए घर नहीं जाएगा। फिर मैने उनका हाथ उठा दिया और निकल गया। वो लोग जोर जबरदस्ती कर रहे थे इसलिए बोला बाली हो गई। उनमें से 2 से 3 जनों ने धक्का मुक्की की और मारा। उनमें से एक प्रांजल कलाल था और बाकी मुझे पता नहीं। इस दौरान बचाने के लिए अर्पित पाठक और होमगार्ड ने कोशिश की। इसके बाद भी आरोपी मारपीट करते रहें। अधिकांश लोग बाहर के थे जिनका कोई हक नहीं बनता जो कॉलेज में प्रवेश करें। जल्द से जल्द आयोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×