Home News Business

ऋषिकुंज में नाकाबंदी के दौरान 12 ग्राम (एमडी) ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

Banswara
ऋषिकुंज में नाकाबंदी के दौरान 12 ग्राम (एमडी) ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कोतवाली पुलिस ने ऋषिकुंज श्मशान घाट के नजदीक तड़के नाकाबंदी के दौरान मकरानीवाड़ा के समीर खान को 12 ग्राम एमडी (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया। सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी एएसआई विवेकभान सिंह ने इस संबंध में सूचना दी थी। इसके बाद एएसआई गोविंदसिंह ने टीम के साथ नाकाबंदी की। अलसुबह 3:15 बजे के करीब पैदल आ रहे संदिग्ध युवक को रोककर उसके बारे में पूछा तो खुद को समीर खान बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 11.11 ग्राम एमडी (ड्रग्स) बरामद हुई। इस पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×