Home News Business

बांसवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर कार में जिंदा जला युवक:लोगों के सामने गाड़ी में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया; गेट जाम होने से बाहर नहीं निकल पाया

Banswara
बांसवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर कार में जिंदा जला युवक:लोगों के सामने गाड़ी में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया; गेट जाम होने से बाहर नहीं निकल पाया
@HelloBanswara - Banswara -


बांसवाड़ा2 दिन पहले



गनोड़ा के पास कार में जिंदा जला युवक। - Dainik Bhaskar

गनोड़ा के पास कार में जिंदा जला युवक।

बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर गनोड़ा कस्बे के पास एक युवक कार में जिंदा जल गया। युवक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उदयपुर जाने के लिए घर से निकला था। गनोड़ा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और वह गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया। मामला मोटा गांव थाना क्षेत्र का है।

सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार

मोटा गांव थाना अधिकारी रामसिंह पंवार ने बताया कि उदयपुर रोड पर गनोड़ा कस्बे के पास सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक 24 साल का युवक कार में जिंदा जलकर राख हो गया। हादसा कार में आग लगने के कारण हुआ।

उन्होंने बताया- मृतक निखिल (24) पुत्र हरिसिंह मीणा कोटपूतली जयपुर जिले का रहने वाला था, उसके पिता हरिसिंह मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांदू कॉलोनी बांसवाड़ा की स्कूल में टीचर हैं। मृतक यहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। वो सुबह कार लेकर उदयपुर जाने के लिए निकला था। गनोड़ा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन गेट जाम होने से नाकाम रहे।
लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन गेट जाम होने से नाकाम रहे।

गेट जाम होने से बाहर नहीं निकल पाया

थाना अधिकारी रामसिंह पंवार ने बताया कार तेजी से टकराई, जिससे उसके सभी गेट जाम हो गए। गेट जाम होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। वह काफी देर अंदर तड़पता रहा। मृतक का शरीर पूरी तरह से जल चुका है। कार के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त कराई गई और परिजनों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया- शव मॉर्च्युरी में ले जाने की कंडिशन में नहीं है। ऐसे में मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ बातचीत चल रही है।

लोगों ने की बचाने की कोशिश, नाकाम रहे

प्रत्यक्षदर्शी दीपक द्विवेदी ने घटना को लेकर बताया कि वह भी सुबह उदयपुर जा रहा था। गनोड़ा के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे एक कार में आग लगी है, कार रोककर बचाव में जुटे। इस दौरान आसपास से भी काफी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे और बचाने की कोशिश की, सभी ने जलती कार के गेट तोड़ने की कोशिश, लेकिन गेट जाम होने से हम नाकाम रहे और वह जिंदा ही जल गया।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई।

आसपास नहीं थे बचाव के कोई संसाधन

उसने बताया कि जिस जगह घटना हुई उस जगह बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं थे। आसपास पानी भी नहीं था, जिससे आग को बुझाया जा सके। देखते ही देखते युवक कार के अंदर पूरी तरह से जल गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी प्रयास किए। लेकिन पुलिस भी नाकाम रही। मौके पर लगी भीड़ को पुलिस ने लोगों को दूर किया और स्टेट हाईवे पर आमागमन सुचारु कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाने के काफी प्रयास किए, लेकिन नाकाम रही।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाने के काफी प्रयास किए, लेकिन नाकाम रही।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×